जमशेदपुर: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआइ) ने जमशेदपुर में एक बड़े टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग मामले में कार्रवाई करते हुए लोहा कारोबारी प्रमोद कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पटना जोनल यूनिट के अतिरिक्त महानिदेशक ज्योति कुमार बुगुना के निर्देश पर और अतिरिक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में की गई।
डीजीजीआइ को इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद टीम ने प्रमोद अग्रवाल के डाल्टनगंज स्थित ठिकानों पर लगातार तीन दिन तक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेन-देन के सबूत बरामद किए गए।
इसके बाद व्यापारी को गुरुवार देर रात डाल्टनगंज से गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया।
साकची स्थित डीजीजीआइ कार्यालय में आरोपी से घंटों पूछताछ की गई और उसके बयान रिकॉर्ड किए गए। इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। शुक्रवार को मेडिकल जांच पूरी होने के बाद उसे आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
डीजीजीआइ अधिकारियों के अनुसार, जांच अब भी जारी है। प्रारंभिक निष्कर्ष बताते हैं कि फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी का यह नेटवर्क बड़ा और व्यवस्थित था। अधिकारियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में कुछ और कारोबारियों और फर्मों के नाम भी सामने आ सकते हैं।