Jamshedpur: सुरक्षा से गोपनीयता तक, NEET परीक्षा के लिए तैयार है जमशेदपुर

Spread the love

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अध्यक्षता में नीट (NEET) 2025 परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, सिटी एसपी सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में बताया गया कि परीक्षा जिले के 5 शैक्षणिक संस्थानों के 8 केंद्रों में आयोजित होगी. कुल 3810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 4 मई को अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगा तथा अपराह्न 1:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा.

 

सख्त निगरानी और सुरक्षा के निर्देश
बैठक के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्रवेश द्वार पर गहन जांच होगी. पहचान पत्र का अनिवार्य सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण किया जाएगा. साथ ही मेडिकल और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहेगी.

जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पूर्ण पालन हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.

 

रहेगा विशेष ध्यान
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि परीक्षा तिथि से पूर्व और परीक्षा दिवस पर केंद्रों के आसपास के माहौल और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और पुलिस अधिकारियों को समय पर रिपोर्टिंग, परीक्षार्थियों के सुगम प्रवेश, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी के निर्देश दिए गए.

परीक्षार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना और समुचित सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे. सभी अधिकारियों को समन्वित प्रयास कर परीक्षा के सफल आयोजन में योगदान देने की अपेक्षा जताई गई.

 

पुलिस की रणनीति और अतिरिक्त व्यवस्था
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के साथ सभी केंद्रों पर स्थानीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे. परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और फोटो के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे. किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टेशनरी या आभूषण परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

पुलिस उपाधीक्षकों को होटल, रेस्तरां तथा अन्य संभावित आश्रय स्थलों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

 

बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसीएमओ जोगेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीआईओ किशोर प्रसाद, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव, डीईओ मनोज कुमार, विभिन्न पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मजदूर दिवस पर JDU करेगा कार्यकर्ताओं को सम्मानित, तीन प्रखंड अध्यक्षों का हुआ मनोनयन


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: मानव तस्करी का गंभीर मामला उजागर, अहमदाबाद की फैक्ट्री में बंधक बने 9 ग्रामीण – आधार कार्ड भी जब्त

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा गांव के नौ गरीब ग्रामीणों को अहमदाबाद स्थित बेसन फैक्ट्री में बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर किए जाने का…


Spread the love

Adityapur: इसरो के संस्थापक सदस्य काशीनाथ सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, मई में होगा उद्यमी सम्मेलन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की मासिक कार्यसमिति बैठक सोमवार को होटल मधुबन, जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत स्वर्गीय काशीनाथ सिंह को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *