Jamshedpur: कल से शुरू हो रहा है कोल्हान का सबसे बड़ा मेला, विधायक संजीव सरदार ने लिया तैयारियों का जायजा

Spread the love

 

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिणा स्थित प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम में रोजो संक्रांति के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय विशाल मेला आज रविवार से आरंभ हो रहा है. कोल्हान क्षेत्र का यह सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है. आश्रम समिति और जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर की गई तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. परंपरागत पातभोक्ता अनुष्ठान के साथ रविवार सुबह मेला का विधिवत शुभारंभ होगा.

शनिवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने मेला स्थल और मंदिर परिसर का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए मेला समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा, “मुक्तेश्वर धाम अब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि झारखंड का उभरता हुआ पर्यटन केंद्र बन चुका है. बंगाल, ओडिशा और झारखंड के हजारों श्रद्धालु हर वर्ष यहां पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए.”

विधायक ने प्रशासन को निर्देशित किया कि मेला में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए. सभी प्रमुख मार्गों, प्रवेश द्वारों और चौक-चौराहों पर पैदल गश्ती बल, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मेला समिति को सुझाव दिया गया कि महिला और पुरुष स्वयंसेवकों को पहचान-पत्र के साथ तैनात किया जाए ताकि वे भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति में सहायक सिद्ध हों.

मुखिया सरस्वती मुर्मू, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, एवं मेला कमेटी के बज्रांकन दंडपात, दीपंकर नायक, फूलचंद सरदार, अनिरुद्ध नायक, पिंटू नायक, सागर सीट, सपन बारीक, रशानन्द सीट, पूर्ण नायक, कृपा बारीक सहित अन्य सदस्य.

हरिणा मंदिर प्रांगण में शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने पूजारियों को अंगवस्त्र भेंट किए. उन्होंने बताया कि वे यह परंपरा कई वर्षों से निभाते आ रहे हैं और इसे भविष्य में भी जारी रखेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी घोषणा की कि रविवार को पातभोक्ता और श्रद्धालुओं के बीच गुड़, चना और शर्बत का वितरण किया जाएगा. इस दौरान मुख्य पुजारी बज्रांकन दंडपात, विकास पंडा, दिनेश दंडपात, राकेश दंडपात, बहादुर नायक, अम्बुज दंडपात, टेकेन दंडपात, राखोहरी प्रहराज सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सरयू राय ने किया चलंत भोजन योजना का निरीक्षण, लाभुकों संग भोजन भी किया


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *