Jamshedpur: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन और वासंती काव्य संध्या, होली के रंगों से सजी कविता की महफिल

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद द्वारा तुलसी भवन में आयोजित होली मिलन और वासंती काव्य संध्या कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ. परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार और कवि उपस्थित रहे. इस अवसर पर अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डाॅ. अंगद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी और अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका विशिष्ट अतिथि रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, और माधवी उपाध्याय ने सस्वर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. वंदना के शब्द थे –
“सुरसती माई सुरसती माई,
तोहरे चरण हम माथ नवाई.”
इसके बाद, परिषद के प्रधान सचिव डाॅ. अजय कुमार ओझा ने स्वागत भाषण दिया और सभी उपस्थित लोगों को होली की अग्रिम बधाई दी. उन्होंने परिषद की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला.इसके बाद, सभी रचनाकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस परंपरा के बाद वासंती काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 46 रचनाकारों ने भाग लिया. इन रचनाकारों ने होली, वसंत और सामयिक मुद्दों पर काव्य पाठ किया, जिससे कार्यक्रम को अत्यधिक रंगीन और सार्थक बनाया.

प्रमुख काव्य पाठक और उपस्थित साहित्यकार

काव्य पाठ करने वालों में प्रमुख थे:

शीतल प्र. दूबे, डाॅ. रागिनी भूषण, विनय कुमार श्रीवास्तव, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, नीता सागर चौधरी, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, हरिहर राय चौहान, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, डाॅ. उदय प्रताप हयात, आरती श्रीवास्तव विपुला, निवेदिता श्रीवास्तव, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, सोनी सुगंधा, विन्ध्वासिनी तिवारी, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, पूनम सिंह, बलविन्दर सिंह, रीना सिन्हा सलोनी, लक्ष्मी सिंह रुबी, ममता कर्ण मनस्वी, सुस्मिता मिश्रा, सुदीप्ता जेठी राउत, विद्या शंकर विद्यार्थी, वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र राज, चंदन अंजू मिश्रा, शकुन्तला शर्मा, क्षमाश्री दूबे, सोनी सुगंधा, मंजू कुमारी, निशांत कुमार, मनीष कुमार. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डाॅ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस सफल आयोजन को संपन्न करने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: Singhbhum Chamber का होली मिलन 16 मार्च को


Spread the love

Related Posts

Jadugora: आसनवनी में करोड़ों की लागत से बना फ्लाईओवर पानी में डूबा, छह महीने पहले किया गया था लोकार्पण

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा: टाटा–खड़गपुर रेलखंड के आसनवनी रेलवे स्टेशन (जादूगोड़ा) पर करोड़ों रुपये की लागत से बना फ्लाईओवर अब सवालों के घेरे में है. छह महीने पहले जिस फ्लाईओवर को…


Spread the love

Jadugora : यूसील कॉलोनी बना मवेशियों का तबेला पशुओं के खुले में घूमने से बढ़ी परेशानी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : यूसिल कॉलोनी अपनी चमक वक्त के साथ-साथ खोता जा रहा है। आलम यह हैं कि इन दिनों कंपनी की आवासीय परिसर मवेशियों का अड्डा बन गया…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *