
जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की।
आकाश शाह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। मानगो पुल पर मानगो से साकची आने-जाने के दौरान घंटों जाम लग रहा है। 15 मिनट का सफर लोगों को 2-3 घंटे में तय करना पड़ रहा है। जाम में एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन भी फंस रहे हैं।
इसी तरह जुगसलाई से स्टेशन जाने वाले मार्ग और बिष्टुपुर गोलचक्कर समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम आम हो चुका है। शाह के अनुसार, यातायात पुलिस के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी, मिला 6,000 पदों का तोहफा