
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक एमजीएम रिपीट कॉलोनी में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जद(यू) उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की. बैठक में आगामी 1 मई को आयोजित होने वाले मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित मिलनी हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उलीडीह थाना समिति के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से तैयारियों में लगे हुए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का भव्य स्वागत
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि मजदूर दिवस के इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो जमशेदपुर पधारेंगे. उलीडीह थाना समिति के सभी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करने के लिए डिमना चौक के समीप एकत्रित होंगे. दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी करते हुए उलीडीह थाना समिति के कार्यकर्ता प्रेस क्लब साकची की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित नेता और कार्यकर्ता
बैठक में जद (यू) जिला सचिव विकास साहनी, उलीडीह थाना समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, राहुल तिवारी, विजेंद्र सिंह, अभिजीत सेनापति, सागर दत्ता, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, सुनील महतो, मनोज राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मजदूर दिवस पर JDU करेगा कार्यकर्ताओं को सम्मानित, तीन प्रखंड अध्यक्षों का हुआ मनोनयन