जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित विजया गार्डन में गुरुवार दोपहर चोरों ने दो फ्लैट में सेंधमारी की। एक फ्लैट में चोरी की कोशिश नाकाम रही, जबकि दूसरे फ्लैट से चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकद उड़ा लिए।
चोरों ने आठवें तल्ले पर रहने वाली शिक्षिका निधि सिंह के बंद घर का ताला तोड़ दिया। वे टेल्को वैली व्यू स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के वक्त वे स्कूल में थीं और उनके दोनों बच्चे भी स्कूल गए थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर करीब 50-60 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
शाम को जब निधि सिंह बच्चों के साथ घर लौटीं तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे और लॉकर से गहने व नकद गायब थे। शिक्षिका के पति ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है — एक वर्ष पहले भी इसी अपार्टमेंट में तीन-चार फ्लैट में चोरी हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल चोरी की राशि और सामानों का सटीक ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: कांग्रेस का आरोप भाजपा-जदयू ने बांटी सरकारी सामग्री, आचार संहिता का उल्लंघन