
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने जैक बोर्ड की परीक्षा में साइंस का पेपर लीक होने पर झारखंड सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. बोर्ड के साइंस का पेपर का लीक होना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, बल्कि यह राज्य सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की पोल भी खोलता है. कहा कि हाल ही में जैक के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नाबालिग के अपहर्ता को मिला संदेह का लाभ, बरी
लेकिन यह घटना यह सवाल खड़ा करती है कि आखिरकार क्यों हर परीक्षा में पेपर लीक हो जाते हैं? आखिरकार सरकार क्यों कोई भी परीक्षा कदाचारमुक्त नहीं करवा पा रही है?. हर परीक्षा में गड़बड़ी क्यों सामने आती है?, अब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? यह साफ संकेत है कि झारखंड सरकार और शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और शिक्षा प्रणाली को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. उन्होंने पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर में पहली बार आयोजित हुआ ‘रेडिएंट झारखंड’, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी