
जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यसमिति बैठक का आयोजन रविवार, 31 अगस्त को रीवाह रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट, एन.एच. 33, जमशेदपुर में होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल करेंगे। इसकी तैयारी पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश मित्तल के नेतृत्व में अंतिम चरण में है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा।
बैठक में प्रांतीय परामर्शदात्री समिति, संरक्षक मंडल, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य तथा झारखंड के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहेंगे। सभी जिलों के प्रतिनिधियों का एक जगह आना संगठन की मजबूती और मारवाड़ी समाज की एकजुटता का संदेश देगा।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के लिए यह आयोजन खास महत्व रखता है, क्योंकि पहली बार प्रांतीय स्तर की ऐसी महत्वपूर्ण बैठक जमशेदपुर की धरती पर हो रही है। बैठक में समाजहित के मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों, सामाजिक सरोकारों और संगठन की आगे की कार्ययोजना पर गहन चर्चा की जाएगी।
यह ऐतिहासिक बैठक न केवल संगठन को नई दिशा देगी, बल्कि समाज के हर सदस्य में सकारात्मकता, एकता और सेवा भावना को और मजबूत करेगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन में मनमानी पार्किंग शुल्क और कर्मचारियों के व्यवहार पर भड़के सरयू राय