Jamshedpur: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का ऐतिहासिक अधिवेशन 6 जुलाई को, जिले से 100 प्रतिनिधियों की भागीदारी तय

Spread the love

जमशेदपुर: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड प्रांत का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय अधिवेशन आगामी 6 जुलाई को धनबाद के राजविलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन संगठन के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें राज्यभर के सभी जिलों से प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय न्याय एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जबकि उद्घाटन करेंगे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ। इन दोनों गरिमामयी नेताओं की उपस्थिति इस अधिवेशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी।

Advertisement

जमशेदपुर से मुकेश मित्तल के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम ज़िले के लगभग 100 प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेंगे। इनमें से 50-60 सदस्य एक दिन पूर्व ही धनबाद पहुँचेंगे, जबकि शेष अधिवेशन के दिन शामिल होंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन सदैव सामाजिक सेवा, युवाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने और संगठन को मजबूत करने में अग्रणी रहा है। इस अधिवेशन को लेकर भी प्रतिनिधियों में उत्साह और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

कार्यक्रम का आयोजन स्थल राजविलास रिसॉर्ट को अधिवेशन की गरिमा के अनुरूप सजाया गया है। सुबह 10 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम के लिए स्वागत, भोजन, आवास और बैठक की समुचित व्यवस्था की गई है।

यह अधिवेशन केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को जोड़ने और आपसी संवाद को सशक्त करने का मंच बनेगा। अध्यक्ष मुकेश मित्तल लगातार विभिन्न शाखाओं, महिला मंडल, युवा प्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे इस आयोजन का सक्रिय हिस्सा बनें।

झारखंड भर से अब तक 500 से अधिक सदस्य ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। आयोजन समिति ने व्यवस्था की सुचारुता बनाए रखने हेतु पंजीकरण को अनिवार्य बताया है। प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने मित्रों व परिवारजनों को भी पंजीकरण हेतु प्रेरित करें।

अधिवेशन का प्रमुख आकर्षण होगा झारखंड प्रांत के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का शपथग्रहण। यह क्षण संगठन को नई ऊर्जा, नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक पल में पूर्ण गरिमा से शामिल होंगे।

सम्मेलन में युवा सशक्तिकरण, महिला सहभागिता, समाज सेवा, डिजिटल युग में संगठन की भूमिका और व्यावसायिक अवसरों पर विशेष सत्र आयोजित होंगे। पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि इन सत्रों में अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ड्रेस कोड, एंबुलेंस और डॉक्टरों संग बाबा बैद्यनाथ की यात्रा पर निकलेगा 1000 कांवरियों का जत्था

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला ‘स्किल खेल’ का प्रशिक्षण

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की ओर से सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के लिए एक दिवसीय…


Spread the love

Jharkhand: राज्यपाल के दौरे पर तैनात चौकीदार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत – मुआवजे की मांग

Spread the love

Spread the loveचांडिल:  सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-33 पर नागासेरेंग चौक के पास राज्यपाल के आगमन को लेकर तैनात चौकीदार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *