Jamshedpur: झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन की 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

Spread the love

जमशेदपुर: झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन आगामी 6 से 8 जून 2025 तक हजारीबाग जिले में 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए आज, रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में सब जूनियर (अंडर 14 वर्ष) बालक और बालिका वर्ग के लिए एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया।

चयन शिविर का विधिवत उद्घाटन और प्रमुख अतिथि
शिविर का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के विख्यात मार्शल आर्ट प्रशिक्षक ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में आयोजन मंडली और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

चयन प्रक्रिया और प्रतिभागियों की संख्या
इस एकदिवसीय चयन शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों, क्लबों और स्वतंत्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में कुल 85 और बालिका वर्ग में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग को सात टीमों और बालिका वर्ग को पांच टीमों में बांटकर मुकाबले आयोजित किए गए। छह सदस्यों की चयन समिति ने खिलाड़ियों के कौशल का मूल्यांकन कर 16 सदस्यीय बालक टीम और 20 सदस्यीय बालिका टीम का चयन किया।

पूर्वी सिंहभूम की सब जूनियर खो-खो टीम के नाम
बालक वर्ग: नैतिक सुमन, रूद्र सिंह, सिद्धार्थ कुमार, आकाश राज, अंकुश कुमार चौधरी, कृष्णा मिश्रा, आशू कुमार, अर्णव कुमार, रौनक श्रीवास्तव, भुवन दास, हर्षित कर्मकार, पीयूष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, सुशांत कुमार, सनी कुमार, लुबिन हांसदा, आस्तिक महतो, धर्मेंद्र सोरेन, कौशिक कुमार राय, राजीव कुमार।

टीम मैनेजर: दयाल सिंह मेहरा
प्रशिक्षक: के श्रीकांत, मोहनलाल

बालिका वर्ग: विजया पांडे, आयशा कुमारी, तारिणी राणा, रोशनी तिवारी, राधा कुमारी, निधि गोस्वामी, रागिनी राणा, पूजा राय (कप्तान), सृष्टि सिंह, संध्या झा, आराध्या श्रीवास्तव, आराध्या कुमारी, आयुषी कुमारी, नेहा माझी, अदिति कुमारी, संध्या श्रीवास्तव, दीपिका रानी, रिया बहादुर शाही, अमृत कौर, शिखा राय।

टीम मैनेजर: आशा कुमारी
प्रशिक्षिका: आकांक्षा कुमारी

तकनीकी टीम और आयोजन में सहयोग
इस चयन शिविर को सफल बनाने में तकनीकी टीम के रूप में के श्रीकांत, आकांक्षा कुमारी, आशा कुमारी, ओम साहू, सैनुल हक, विवेकानंद ने सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारी वर्ग में कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, सहायक सचिव डब्लू रहमान, संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा, राजकुमार सिंह, तथा सक्रिय सदस्य वेद प्रकाश, हिमांशु प्रसाद, मोहनलाल, राजू राव एवं अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मुख्य चयनकर्ता के रूप में रंजना सिंह, मोहनलाल, राजकुमार सिंह और आकांक्षा कुमारी ने निर्णायक भूमिका निभाई।

आगे की तैयारियां
डब्लू रहमान ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। चयनित खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा, जिसकी तिथि और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर से घाटशिला होते हुए जल्द चलेगी पुरी वंदे भारत ट्रेन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *