Jamshedpur: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, कोल्हान स्तरीय कमिटी गठित

Spread the love

 

जमशेदपुरः झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई.  जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षकों की समस्याओं तथा उसके निदान पर विस्तार से चर्चा हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने संघ के द्वारा झारखंड में कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षकों के नियमितीकरण कराने के प्रयास, साथ ही मानदेय विसंगति दूर करने, तथा महिला कर्मियों के लिए (एस.एल) शिक्षकों के लिए सीएल, तथा मेडिकल सुविधा और महंगाई भत्ता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और माननीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया है कि आपके हित का सरकार ध्यान रखेगी.

इसे भी पढ़ेः Jamshedpur: सिंहभूम चेंबर ऑफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री से की मुलाकात, कोल्हान में रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों के निर्माण की हुई चर्चा

बैठक में आवश्यकता आधारित शिक्षकों कि नियमितीकरण तथा अन्य सुविधाओं के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय (महिला विश्वविद्यालय साथ में) की एक कमिटी गठित की गई.  जिसमे डॉ. बी डी सिन्हा, डॉ. रविशंकर राय, डॉ. के. डी राय, डॉ. नुतन सिंह को संरक्षक बनाया गया. जबकि डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू को अध्यक्ष एवं डॉ. कन्हैया बारीक को महासचिव वहीं  डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. छगन अग्रवाल, डॉ. शिप्रा त्रिपाठी को उपाध्यक्ष और डॉ जीवन शाह, डॉ अनिता चौधरी, डॉ. चंद्रशेखर राय, डॉ. कौशिक मेहतो को सचिव एवं प्रो. रोहित कुमार पूर्वे को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं कॉलेज प्रतिनिधि के तौर पर बहरागोड़ा से डॉ अमरेश कुमार, घाटशिला – डॉ सिंगों सोरेन, वर्कर्स कॉलेज – डॉ नुतन कुमारी, ग्रेजुएट कॉलेज -डॉ अनामिका, को-ऑपरेटिव कॉलेज – डॉ पुष्पा सिंह, एलबीएसएम कॉलेज – डॉ प्रशांत कुमार, चांडिल – डॉ समीर चंद्र सेठ, वीमेंस यूनिवर्सिटी – डॉ प्रीति, सरायकेला महिला मॉडल कॉलेज – डॉ स्वेतलता, खरसावां मॉडल कॉलेज – नंदकिशोर प्रसाद, मझगांव डिग्री कॉलेज – डॉ श्रद्धा मिंज, एबीएम कॉलेज – प्रो लक्ष्मी कुमारी, प्रेस प्रवक्ता – प्रो मुकेश कुमार को बनाया गया. बैठक का संचालन प्रो. रवि शंकर राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रोहित कुमार पुर्वे ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. शोभा कुमारी, डॉ, कल्याणी झा, डॉ साधना कुमारी, डॉ, संगीता, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ रुचिका तिवारी, डॉ पुष्पलता, डॉ पियाली विश्वास, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ प्रेमा नुतन गाड़ी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

 

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *