जमशेदपुर: जमशेदपुर में आज JMM के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी के नेतृत्व में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, जिला और प्रखंड कमिटी के संघ पदाधिकारियों का शिष्टमंडल उपायुक्त से मिला। बैठक में जिला में बकाए डीलर्स कमिशन का मुद्दा उठाया गया।
जिला में NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) का दिसंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक और ग्रीन कार्ड का दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2025 तक का कमिशन में केवल कुछ प्रखंडों के डीलरों को ही भुगतान हुआ। ग्रीन कार्ड पर सिर्फ आठ महीने और NFSA में केवल दो महीने का भुगतान अनुभाजन और दो प्रखंड गुड़ाबांधा तथा मुसाबनी को ही मिला। बाकी प्रखंडों के डीलर्स का भुगतान अभी बाकी है।
डीलर्स संघ के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से अपील की कि सभी दुकानदारों का बकाया कमिशन जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। उपायुक्त ने विभागीय सचिव से बात कर दस दिन के अंदर बकाया कमिशन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
इस बीच कुणाल सारंगी ने संघ के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि अगर दस दिन में भुगतान नहीं होता है, तो वे रांची जाकर मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।
बैठक में जिला कमिटी के अध्यक्ष मोहन साव ‘पारस’, महासचिव प्रमोद गुप्ता, घाटशिला प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी निताई साहू, सचिन कुमार दास, जगदीश मंडल, अमित गोराई और रंजन नाथ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: विवेकानंद केंद्र के नए भवन का उद्घाटन 19 नवंबर को, राज्यपाल रहेंगे मुख्य अतिथि