
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कालोनी में 23 फरवरी की रात को इरशाद को गोली मारने के मामले में फरार मुख्य आरोपित भाकुड उर्फ खुर्शीद और निजाम ने शनिवार को अदालत में पुलिस दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जुगसलाई थाना की पुलिस लगातार घर पर छापेमारी कर रही थी। इससे पहले पुलिस ने 25 फरवरी को जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, मो. अरमान उर्फ पतला, समीर कालिंदी और निखत परवीन उर्फ पूजा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूजा के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्तौल और चार जिंदा गोली की बरामदगी की थी।
इसे भी पढ़ें : Elephant Attack:सुंदरनगर थाना के तालसा गांव में हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला