
जमशेदपुर : झारखंड आज़ाद समाज पार्टी (आसपा) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा ने जुगसलाई थाना के नए प्रभारी बैजनाथ कुमार से औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और महान जननायक बिरसा मुंडा की तस्वीर सप्रेम भेंट की। यह पहल सामाजिक चेतना और संविधान मूल्यों के प्रति सम्मान को दर्शाती है।
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा ने जुगसलाई क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जुगसलाई क्षेत्र में दलित, पिछड़ा, महतो, आदिवासी, मुस्लिम और सिख समुदाय की बड़ी आबादी निवास करती है। दुर्भाग्यवश, यहां नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियां तेजी से फैल रही हैं, जो युवा पीढ़ी को गलत दिशा में ले जा रही हैं।
काशिफ रज़ा ने बताया कि वे प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नशे और अपराध के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार इन मुद्दों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ होगी।
आसपा प्रदेश अध्यक्ष ने जुगसलाई वासियों से आह्वान किया कि वे इस सामाजिक आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा – “यदि हम सब मिलकर नशे और अपराध के खिलाफ खड़े होंगे, तभी जुगसलाई को एक सुरक्षित और सम्मानजनक समाज में बदला जा सकेगा।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गोविंदपुर-चांदनी चौक मुख्य सड़क पर AJSU ने रोपा धान, सरकार को दी खुली चेतावनी