जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई कर संभावित अपराध को रोक दिया। गरीब नवाज कॉलोनी के कब्रिस्तान के पास से एक 21 वर्षीय युवक मोहम्मद इकबाल को देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और स्कूटी के साथ पकड़ा गया। पुलिस की सक्रियता से किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही टाला जा सका।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि रात 9:10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी पर घूम रहा है और किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जुगसलाई थाना की टीम तुरंत छापेमारी दल बना कर घटनास्थल पर पहुँची।
![]()
जब पुलिस कब्रिस्तान के पास पहुँची, तो युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे घेराबंदी कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और स्कूटी की डिक्की से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक मोहम्मद इकबाल हाल ही में जेल से छूटकर आया था। जेल में उसने कुछ अपराधियों से दोस्ती की थी और बाहर आने के बाद वह छोटे-मोटे व्यापारियों से पैसे मांगने और धमकाने की फिराक में था।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: परसुडीह सदर अस्पताल – पेशाब न होने की समस्या पर तुरंत हुई सर्जरी, बुजुर्ग स्वस्थ