
जमशेदपुर: सहकार भारती झारखंड प्रदेश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए 16 अगस्त से राज्य स्तरीय सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इसी तैयारी के तहत प्रदेश संगठन प्रमुख भारत भूषण ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी एवं कोल्हान प्रमंडल सह प्रमुख बाबूलाल नाग और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार से जमशेदपुर में मुलाकात की।
बैठक में जिले में संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान के दौरान जिले के लैंपस, क्रेडिट सोसायटी, एफपीओ जैसे संस्थानों से सीधे संपर्क कर उन्हें सहकार भारती के संस्थागत सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा।
संगठन का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सहकारिता की भागीदारी बढ़ाई जाए, जिससे आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अल्कोर होटल में सजा उद्योग का मंथन मंच, CII Conclave में ‘मेड इन झारखंड’ को वैश्विक पहचान दिलाने का संकल्प