जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने 11 सितंबर की मध्यरात्रि छापेमारी अभियान चलाया।
श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर मौजा में छापेमारी के दौरान लगभग 10,500 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया। मौके पर मौजूद बालू को जप्त कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इसी दौरान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के काजू बागान भालकी मोड़ के पास अवैध बालू परिवहन करते हुए दो हाईवा ट्रक (JH05BZ-4154 और JH05CB-6407) को भी पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और राजस्व हानि रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें :