
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के आमबगान के पास स्थित होटल ईआई डोराडो में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कमरा नंबर 506 से एक युवती का शव फंदे से झूलता मिला. मृतका की पहचान आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला.
रातभर चली पार्टी, कमरे से शराब और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
जानकारी के अनुसार, रविवार रात होटल के कमरों 504 और 506 में ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार (दोनों साकची राजेंद्र नगर निवासी), दीपा दीप (मानगो) और रुखसार ने पार्टी की थी. रातभर शराब पीने और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों की बात सामने आई है. कमरे से शराब की खाली बोतलें और कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं.
इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती, कई सवालों से बच रही है दीपा
पुलिस पूछताछ में दीपा ने बताया कि उसकी रुखसार से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. उसी के बुलावे पर रुखसार होटल आई थी. दीपा का कहना है कि वह होटल में कुछ देर रुकी और फिर चली गई, लेकिन पूछताछ में वह लगातार विरोधाभासी जवाब दे रही है और स्पष्ट जानकारी देने से बच रही है.
तीनों साथी हिरासत में, होटल की जांच तेज
पुलिस ने ऋतुराज, पंकज और दीपा दीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही होटल के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके.
हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच रही है हर एंगल से
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन शराब, नशीली सामग्री और संदिग्ध गतिविधियों की मौजूदगी को देखते हुए हत्या समेत सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: कांड्रा में मंडल स्टोर के मालिक पर फायरिंग, तीन अपराधी गिरफ्तार