Jamshedpur : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यक्रम स्थल का उपायुक्त व सिटी-ग्रामीण एसपी ने लिया जायजा 

Spread the love

सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह का लोयला स्कूल परिसर में होना है आयोजन
जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह का उद्घाटन समारोह आगामी 25 मई को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में होगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे। व्यवस्थित आयोजन के लिये सिंहभूम चैम्बर पूरी तरह प्रयासरत है। बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल का जायजा लेने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग,  सिटी पुलिस अधीक्षक शिवाशीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजुमदार, डीटीओ धनंजय कुमार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर दल बल के साथ पहुंचे। सभी ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली साथ ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तैयारियों का निर्देश दिया।
रक्षा राज्य मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री होंगे शामिल
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर द्वारा आयोजित होने वाले प्लेटिनम जुबिली समारोह के उद्घाटन समारोह में  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो उपस्थित रहेंगे।  अध्यक्ष ने बताया कि प्लेटिनम जुबिली किसी भी संगठन के लिये स्वप्न सरीखा है।  हमारे अभिभावकों ने कोल्हान के व्यापारियों एवं उद्यमियों के हितार्थ जो ज्वाला प्रज्वलित की थी, वो एक मशाल बनकर इस प्रमंडल के व्यापारियों एवं उद्यमियों का पथ आलोकित कर रही है।  यह कार्यक्रम सिंहभूम चैम्बर की वर्तमान टीम के लिये एक चुनौती की तरह है।  हम अपने पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन एवं सभी सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के प्रमुख व्यापारिक, औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों को निमंत्रित किया जा रहा है।  समारोह के प्रचार प्रसार के लिये पूरे शहर में होर्डिंग्स लगाये जा रहे है। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान चैंबर के पदाधिकारी रहे मौजूद
चैंबर पदाधिकारियों से मंत्रणा करते प्रशासनिक अधिकारी
इस अवसर पर चैम्बर के महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया, आकाश मोदी, कौशिक मोदी, गौरव अग्रवाल, आनंद चौधरी, प्रीतम जैन, मनमोहन खंडेलवाल, मनोज गोयल, मुकेश मित्तल, पीयूष गोयल, उमेश खीरवाल, अमिष अग्रवाल, अनंत मोहनका सीए मनीष केडिया आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *