जमशेदपुर: मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 13बी स्थित पूरा बस्ती के लोग इन दिनों लगातार जलजमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। इलाके में नाली जाम रहने और निकासी व्यवस्था ठप होने के कारण पूरा मोहल्ला गंदे पानी से प्रभावित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश न होने के बावजूद सड़क पर गंदा पानी भर जाता है। नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्कूल और ट्यूशन जाने वाले छात्र प्रतिदिन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। मस्जिद जाने वाले नमाजी भी इस समस्या से परेशान हैं।
मोहल्लेवासी बताते हैं कि जलजमाव के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। कई बार बच्चों के गिरने और कपड़ों के गंदे होने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
स्थानीय निवासी मुश्ताक अंसारी, परवेज आलम और साजिद खान ने कहा कि रोड नंबर 13बी पूरी तरह जर्जर है और गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम प्रशासन मौन है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मानगो नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नालियों की सफाई और सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से निगम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।