
जमशेदपुर: जाति प्रमाण पत्र बनाने की जटिल प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता को लेकर शौणिडक (सुढी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू से मुलाकात की. उन्होंने विधायक से अनुरोध किया कि जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जल्द ही विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया जाए.
जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याएं
समाज के सदस्यों ने विधायक से कहा कि वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल हो गई है कि कई लोग इसे बनवाने में असमर्थ हैं. इसका परिणाम यह हो रहा है कि शिक्षा और रोजगार में मिलने वाले लाभ से वे वंचित हो रहे हैं. खासकर ओबीसी जाति के लोग खतियान के कागजात की मांग के कारण जाति प्रमाण पत्र बनाने में परेशान हो रहे हैं और अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असमर्थ हो रहे हैं.
विधायक ने दिया आश्वासन, विधानसभा सत्र में उठाएंगी मुद्दा
विधायक पूर्णिमा साहू ने शौणिडक समाज के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि वे चालू विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगी. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी ताकि समाज के लोग बिना किसी कठिनाई के अपना प्रमाण पत्र बना सकें.
प्रतिनिधिमंडल में थे ये लोग
इस बैठक में शौणिडक समाज के प्रमुख सदस्य नंदलाल साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अमित साहू, विकास दास, प्रदीप गुप्ता, प्रभाकर साहू, प्रेम कुमार लकी और पूनम देवी भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण