Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

  • अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर
  • बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग

जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका, डुमरिया और जमशेदपुर प्रखंड में सड़क निर्माण से जुड़ी अधिग्रहित भूमि के रैयतदारों को अब तक मुआवज़ा न मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ज़मीन दी, लेकिन उनका मुआवज़ा न मिलना अन्याय है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ज्ञात हो कि तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं का 80–90% कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन रैयतदार अब भी अपने हक के इंतज़ार में हैं।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : चांडिल-कांड्रा मार्ग मरम्मति कार्य का विधायक सविता महतो ने किया भूमिपूजन 

अधिग्रहित भूमि के रैयतदारों को मुआवजे की प्रतीक्षा

विधायक संजीव सरदार ने जनसुविधा और सुरक्षा के लिए पोटका, डुमरिया और जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए हाई मास्ट लाइट लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में अपर्याप्त रोशनी के कारण दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा, पोटका और जमशेदपुर प्रखंड में पहले से स्थापित आधा दर्जन से अधिक हाई मास्ट लाइट लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे जनता में नाराज़गी है। विधायक ने अधिकारियों से तत्काल मरम्मत और नई लाइटें लगाने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें : Ramgarh: नेटवर्क की समस्या खत्म, 4G ई-पॉश मशीन से अब गरीबों को मिलेगा आसानी से राशन

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नई हाई मास्ट लाइट की मांग

विधायक सरदार ने करणडीह चौक पर बढ़ते यातायात जाम की समस्या पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि इस चौक पर लगातार वाहन दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और कई बार एम्बुलेंस एवं अन्य आपातकालीन वाहन फंस जाते हैं, जिससे गंभीर मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। उन्होंने आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की, जिससे जाम, दुर्घटना और आपातकालीन वाहनों की परेशानी कम हो सके। इसके अलावा, नरवा, तुरामडीह और बांदूहुडान के यूसीआईएल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास मुद्दे पर भी उन्होंने डीसी का ध्यान आकर्षित किया और रोजगार, आवास, भूखंड, बिजली, पेयजल जैसी सुविधाओं की प्राथमिकता से पूर्ति की मांग की।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शराब के कारण परिवार में तनाव, तालाब में मिला व्यक्ति का शव

करणडीह चौक जाम और विस्थापित परिवारों के पुनर्वास पर विधायक की चिंता

विधायक ने राज्य स्तरीय ‘C’ श्रेणी के पर्यटन स्थलों—बाबा मुक्तेश्वर धाम (हरिणा) और रांकिनी मंदिर (जादूगोड़ा)—में स्ट्रीट लाइट की कमी पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अपर्याप्त प्रकाश के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रात में कठिनाई होती है और सुरक्षा संबंधी जोखिम बढ़ते हैं। विधायक ने डीसी से इन दोनों स्थलों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने का आग्रह किया। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने विधायक की सभी मांगों को सकारात्मक तरीके से लिया और आश्वस्त किया कि सभी मामलों में जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Related Posts

Seraikela : लोजपा विधायक प्रकाश चंद्र का भव्य स्वागत

समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना…

Spread the love

Jamshedpur: पीएन मॉल में हिमालय ऑप्टिकल का नया स्टोर, रे-बैन मेटा AI स्मार्ट ग्लास है मुख्य आकर्षण

जमशेदपुर:  हिमालय ऑप्टिकल ने जमशेदपुर के पीएन मॉल में अपने नए स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। यह स्टोर कंपनी की 90+ साल की नेत्र देखभाल विरासत में एक नया मील…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *