Jamshedpur: विधायक सरयू राय ने अनुज कनौजिया एनकाउंटर पर की CBI जाँच की मांग, लगाए यह आरोप

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जमशेदपुर के गोविंदपुर में छुपे हुए UP के दुर्दांत अपराधी अनुज कनौजिया का एनकाउंटर एक साधारण घटना नहीं है. इस घटना के बाद यह सवाल उठता है कि एक अपराधी महीनों तक जमशेदपुर में कैसे छुपा रहा, जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. विधायक राय ने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और पुलिस को इस मामले की तह तक जाकर जांच करनी चाहिए.

पुलिस की जानकारी पर सवाल उठाए

सरयू राय ने कहा कि यदि UP के अपराधी यहां आकर महीनों तक छुपे रहे तो यह सवाल उठता है कि क्या इस मामले में स्थानीय गिरोहों का हाथ था. उन्होंने कहा, “जब बाहरी अपराधी किसी शहर में आता है, तो पुलिस को इसकी सूचना जल्द मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?” इसके अलावा, राय ने यह भी पूछा कि किस प्रभावशाली शक्ति ने अनुज को जमशेदपुर बुलाया और उसे छुपाकर रखा?

इसे भी पढ़ें : BREAKING NEWS: यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर का एनकाउंटर 

जांच के लिए एसटीएफ या सीबीआई की जरूरत

विधायक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के गठन या CBI से जांच कराने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी है तो अन्य राज्य की पुलिस, जैसे UP ATS (आतंकी निरोधी दस्ता) से सहयोग लिया जाना चाहिए. राय ने यह भी कहा कि UP ATS ने अनुज के बारे में जो सूचनाएं जुटाई हैं, वे जमशेदपुर पुलिस को हासिल करनी चाहिए ताकि सही जानकारी के आधार पर जांच की जा सके.

उद्देश्य की पूरी जानकारी आवश्यक

सरयू राय ने यह भी कहा कि यह संयोग नहीं हो सकता कि अनुज कनौजिया को किसी खास प्रभावशाली समूह ने जमशेदपुर बुलाया था. उन्होंने यह संभावना जताई कि वह यहां किसी आपराधिक योजना का हिस्सा हो सकता था, जिसे अंजाम देने से पहले ही UP ATS ने उसे ढेर कर दिया. राय ने जोर देते हुए कहा कि पुलिस को अनुज के छुपे रहने के दौरान उसकी गतिविधियों, उसे लाने वालों और छुपाने वालों की भी जांच करनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसी आपराधिक गिरोह ने जमशेदपुर में अपनी जड़ें नहीं फैलाने दी हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जानिए कौन हैं ‘DK Shahi’ जिन्होंने मुख्तार गिरोह के शूटर अनुज कन्नौजिया को किया ढेर, दो बार राष्ट्रपति से मिल चुका है वीरता पुरस्कार 


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में चमका DAV चिड़िया का सितारा, बटोरे दर्जनों पदक

Spread the love

Spread the loveगुवा:  डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी चिड़िया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में विद्यालय की अलग पहचान बनाई. विद्यालय के प्राचार्य डॉ.…


Spread the love

Chaibasa: नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू, झामुमो नेताओं की चेतावनी लाई रंग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क (एनएच-75) की जर्जर हालत और खतरनाक पुलियों को लेकर झामुमो नेताओं द्वारा दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आ…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *