
जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 25 मार्च को जनता दरबार आयोजित किया गया. इस दौरान DC ने आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जनता दरबार में प्रस्तुत समस्याएं
जनता दरबार में 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी सामाजिक और निजी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. फरियादियों ने सड़क निर्माण, पैतृक संपत्ति का बंटवारा, दलपति से संबंधित मुद्दे, आर.ओ प्लांट बंद करने की मांग, निजी विद्यालय में बच्चों का नामांकन, बाजार में दुकान आवंटन, आंगनवाड़ी भुगतान, पारंपरिक ग्राम प्रधान की स्वीकृति, आवासीय प्रमाण पत्र, रोजगार, बी.पी.एल कार्ड, मजदूरी भुगतान समेत कई मुद्दों को उठाया. इन सभी समस्याओं पर उपायुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
समस्याओं का समाधान और कार्रवाई
इस दौरान कई आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट समाधान भी किया गया. प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Tata Power में मजदूरों के लंबित वेतन का हुआ भुगतान, जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की मजदूरों की जीत