
जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डिलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के जिला कमिटी के सदस्यों ने नए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का भव्य स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त को अंग वस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष मोहन साव ‘पारस’, महासचिव प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला संगठन सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता तथा कोर कमिटी सदस्य कृष्णा कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
एनसीपी प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को किया सम्मानित
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को उनके नवनियुक्त होने पर पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने किया।
डॉ. पवन पांडेय ने उपायुक्त से शहर के गैर कंपनी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को निर्बाध और प्रभावी बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में इन इलाकों में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। कई फ्लैट कॉलोनियों और बस्तियों के परिवार निजी व्यवस्था पर निर्भर हैं, जहां वे पानी खरीद कर टंकियों में भरवाते हैं, जो आर्थिक और शारीरिक रूप से बोझिल है। डॉ. पांडेय ने प्रशासन से इस समस्या के त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई। प्रतिनिधि मंडल में अनवर हुसैन, जितेंद्र मिश्रा, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह, टोनी, सौरव ओझा, शैलेन्द्र झा और मिंटू प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 का पूर्णिमा साहू ने किया भूमिपूजन, 1500 घरों तक पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल