Jamshedpur: नवयुवक कांवरिया संघ का श्रद्धालुओं से भरा जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

Spread the love

जमशेदपुर:  श्रावण मास की पावन बेला पर नवयुवक कांवरिया संघ का श्रद्धालु युवाओं से भरा जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह जत्था जमशेदपुर के पारडीह स्थित काली मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया।

पूरे वातावरण में “बोल बम” के जयघोष गूंज रहे थे। युवाओं का उत्साह, शिव के प्रति आस्था और अनुशासन स्पष्ट झलक रहा था। कांवर यात्रा का यह दृश्य भक्तिमय माहौल में श्रद्धा और उमंग का संगम प्रतीत हो रहा था।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कांवरियों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें विधिवत विदा किया।
उन्होंने कहा, “बाबा धाम की यह यात्रा आत्मशुद्धि, सेवा और संकल्प का मार्ग है। नवयुवकों में भक्ति का जोश और सामाजिक चेतना अत्यंत प्रेरणादायक है। सभी भक्त संयम, स्वच्छता और सहयोग के साथ इस यात्रा को पूर्ण करें। भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे।”

कांवरियों को आशीर्वाद देते हुए महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा, “बाबा बैद्यनाथ की यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मिक साधना है। यह युवा पीढ़ी में अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच को उत्पन्न करती है। हम कामना करते हैं कि यह यात्रा सभी के लिए शुभ और फलदायक सिद्ध हो।”

कांवर यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख युवाओं में जूगुन पांडे, आशुतोष बनर्जी, विभाष मजूमदार, मनीष सिंह, संजय संगी, रवि मंडल, अमित पोद्दार, सागर चौबे, शिव, अभिषेक पांडे, सूरज, बॉबी सिंह, अंशु, राहुल, शंकर सहित 40 से अधिक शिवभक्त शामिल रहे।

 

इसे भी पढ़ें :

Deoghar Shravani Mela 2025: दूसरी सोमवारी पर 2.5 लाख कांवरियां करेंगे Baba Baidyanath का जलाभिषेक, शीघ्र दर्शनम में भी हुआ बदलाव


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *