
जमशेदपुर: ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा), जमशेदपुर संस्था ने ग्राम स्तर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. यह नाटक कार्यरत तीन पंचायतों के विभिन्न गांवों में प्रस्तुत किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को सामूहिक विकास के लिए जागरूक करना था, ताकि वे अपने अधिकारों और योजनाओं का सही उपयोग कर सकें.
ग्राम सभा के महत्व को बताया
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम सभा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. इसके द्वारा ग्राम सभा में बैठक करने, मनरेगा के तहत रोजगार की मांग करने, और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अवगत कराने पर जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त, पलायन रोकने और ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन करने के विषय पर भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया.
गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
यह नाटक जमशेदपुर के ढेंगाम, नारदा, तेंतला, बड़ा बांदुआ, सिदिरसाई, धुरूवा लुपुंग जैसे गांवों में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संस्था के कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों का सहयोग अहम रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बागबेड़ा क्षेत्र में पानी आपूर्ति को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र