
बाघ की निगरानी के लिए लगाए गए 100 से अधिक ट्रैपिंग कैमरे
जमशेदपुर : पलामू टाइगर रिजर्व से भटका बाघ इन दिनों दलमा के जंगलों विचरण कर रहा है. जिसके कारण दलमा इर्द गिर्द बसे 85 गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. एक माह में तीसरी बार बाघ के पैरों के निशान कुछ कुछ गांवों में देखा गया. मंगलवार को उक्त बाघ के पंजे के निशान दालमा से सटे पटमदा में देखे गए। जिसके कारण ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाघ की निगरानी के लिए वन्य विभाग की ओर से सौ से अधिक ट्रैपिंग कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं, ताकि बाघ की हरकतों पर नजर रखी जा सके। पटमदा में एक युवक ने बाघ को काफी करीब से देखा है. घटना के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं.
31 दिसंबर से लगातार दलमा और आसपास के इलाके में बाघ के पंजे के निशान मिल रहे हैं. इसके बाद चांडिल, पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला के विभिन्न इलाकों में भी निशान देखे गए. बाघ पलामू की ओर जाने वाले रास्ते पर नहीं जा पा रहा है. वन विभाग का मानना है कि पलामू टाइगर रिजर्व में रहने वाले बाघों का सारंडा तक भ्रमण होता रहता है, लेकिन यह बाघ रास्ता भटककर दलमा में प्रवेश कर गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप में डॉक्टर क्रिकेट एसोसिएशन की टीम बनी विजेता
घर के बाहर बकरी व मुर्गी बांधने की सलाह
दलमा के 85 गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. लोगों को अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बकरी या मुर्गे बांधकर रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बाघ गांव के आसपास पहुंचे तो वह बकरी या मुर्गे को अपना शिकार बनाए. इससे लोग सतर्क हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : ISL में तीसरे स्थान पर Jamshedpur FC, गोवा से भिड़ेंगे प्रतीक चौधरी- कहा धमाकेदार होगा मैच