Jamshedpur : पोटका को मिली बड़ी सौगात : 100 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल और सिकल सेल लैब का उद्घाटन

  • स्वास्थ्य मंत्री और विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया
  • स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से पोटका में नई स्वास्थ्य परियोजना का उद्घाटन

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देते हुए सदर अस्पताल, खासमहल में 100 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल तथा अत्याधुनिक सिकल सेल एनीमिया प्रयोगशाला का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और पोटका विधायक संजीव सरदार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, टाटा स्टील के वीपी सीएस डी बी सुन्दरा रमन, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नए हॉस्पिटल की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर पोटका विधानसभा के लोगों को अब तेज़ और सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें : Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 100 बेड हॉस्पिटल का शुभारंभ

इस हॉस्पिटल के माध्यम से गंभीर रोगों और आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तत्काल उपचार मिलेगा। सिकल सेल एनीमिया की जांच अब स्थानीय स्तर पर ही संभव होगी, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 100 बेड वाले इस फ़ील्ड हॉस्पिटल से इलाज की क्षमता कई गुना बढ़ेगी और कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में परेशान न होगा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस पर सुंदरनगर चेशायर होम पहुंचे डालसा टीम, दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी खुशियां

डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बेहतर सुविधाओं का भरोसा दिया

उद्घाटन समारोह में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सदर अस्पताल में स्थापित यह अत्याधुनिक फ़ील्ड हॉस्पिटल और सिकल सेल लैब क्षेत्र के मरीजों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने से बचेंगे और समय व धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का हृदय से धन्यवाद किया कि उन्होंने पोटका को प्राथमिकता देते हुए इतनी बड़ी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई।

इसे भी पढ़ें : Saraikela: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हरे लाल महतो ने 500 दिव्यांगों को वितरित किए कंबल

पोटका विधानसभा के ग्रामीणों को मिली ऐतिहासिक स्वास्थ्य सुविधा

इस अवसर पर घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, टाटा स्टील के वीपी सीएस डी बी सुन्दरा रमन, डीटीओ धनंजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राज्य सरकार की सकारात्मक पहल को दर्शाया और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने गरीब परिवार का टीएमएच बकाया बिल माफ करा शव कराया मुक्त

गंभीर बीमारी से निधन के बाद आर्थिक तंगी में फंसे परिवार को विधायक की पहल से मिली राहत विधायक संजीव सरदार की संवेदनशीलता बनी परिवार के लिए राहत जमशेदपुर :…

Spread the love

Gua : सेल चिड़िया माइंस में डॉ. नीतू कुमारी का समर्पित चिकित्सा सेवा का अद्भुत योगदान

मलेरिया और जॉन्डिस जैसी बीमारियों से प्रभावित लोगों का बेहतर इलाज कर रही हैं वरिष्ठ चिकित्सक तकनीकी दक्षता और सहानुभूति से मरीजों का विश्वास जीता गुवा : सेल संबद्ध चिड़िया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *