
जमशेदपुर: प्रताप कल्याण केंद्र की बैठक संस्था के अध्यक्ष डॉ. परितोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत संस्था के पूर्व सचिव स्व. जे. बी. सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई।
सचिव पद रिक्त होने से संस्था के कार्यों में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए सर्वसम्मति से नई कमेटी का विस्तार किया गया। इसमें मृत्युंजय सिंह को सचिव, बीरेंद्र सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष और अविनाश सिंह को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में मनोकामना सिंह, नागेश्वर सिंह, अशोक सिंह, श्याम किशोर सिंह, रामनवमी सिंह, बलराम सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, चिरंजीवी सिंह, गणेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, दिनेश सिंह, मंजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, रमन सिंह, चंदन चौहान, राजीव सिंह, बाबू साहब सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त से मिले डीलर्स, बकाया कमीशन पर मिला आश्वासन