
जिले में कुछ 1750 सीट आरक्षित जिस पर 5000 से ज्यादा आप आते हैं आवेदन.
जमशेदपुर : जिले के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट खोल दिए गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी है. अभिभावक 20 फरवरी तक निजी स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जिले के कुल 54 मान्यता प्राप्त सीबीएसई और आईसीएसई एडमिशन होगा. आरटीई के तहत सभी निजी स्कूलों में 25% बीपीएल बच्चों के लिए सीट आरक्षित रहती हैं जिन सीटों पर 75000 से कम आय वाले परिवारों के बच्चों का नामांकन होगा. जिसके लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं . ऑनलाइन आवेदन के बाद आए गए आवेदनों की सर्टिफिकेट जांच की जाएगी. सर्टिफिकेट जांच के लिए सभी सर्टिफिकेट को संबंधित विभागों को जांच के लिए भेजा जाएगा. सही पाए गए सर्टिफिकेट वाले आवेदक को ही स्कूलों के एडमिशन के लिए भेजा जाएगा. हालांकि विभाग के जांच के बाद भी स्कूल भी अपने स्तर से सभी सर्टिफिकेट जांच के बाद ही अभिभावकों को एडमिशन के लिए आमंत्रित करेगा. जिले में कुछ 1750 सीट आरक्षित जिस पर 5000 से ज्यादा आवेदन आते हैं।.ऑनलाइन आवेदन के लिए अभिभावकों को आरटीई ईस्टसिंभूम. कॉम पर जाकर आवेदन करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बाबू दास पर हमला कर भाग रहे अपराधियों की कार चिलगु में दुर्घटनाग्रस्त
आरक्षित सीट पर नामांकन के लिए यह होंगे अनिवार्य दस्तावेज
निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर आवेदन करने के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए मुख्य तौर पर यह प्रमाण पत्र देने होंगे जिसमें से
बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चों का आधार कार्ड (यदि हो तो), माता-पिता का आधार कार्ड 72000 से कम का आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र (यदि हो तो देना होगा) इसके साथ ही बच्चे का पासपोर्ट साइज का फोटो.
इसे भी पढ़ें : Ahmedabad : गौतम अदाणी ने बेटे की शादी पर लिया सेवा का संकल्प, 10,000 करोड़ रुपये किए दान