
जमशेदपुर: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पार्टी द्वारा यातायात पुलिस की मनमानी के खिलाफ चलाए गए पहले चरण के आंदोलन को जनता से भारी समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि विभिन्न चौकों पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में कुल 14,680 लोगों ने भाग लिया, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह आंदोलन आम जनता की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों से संवाद
कन्हैया सिंह ने कहा कि आंदोलन के दूसरे चरण में स्थानीय सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन लिया जाएगा. इसके उपरांत हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा.
मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
आजसू पार्टी का अगला कदम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का है, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा जनता के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. यह प्रयास जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा.
समाधान नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
कन्हैया सिंह ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकलता है, तो आजसू पार्टी और भी बड़े स्तर पर जनांदोलन शुरू करने को बाध्य होगी. गुरुवार से दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :