
जमशेदपुर: पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को एक पत्र सौंपते हुए मईया सम्मान योजना से वंचित 64 लाभुकों की सूची सौंपी। इन सभी लाभुकों का कहना है कि दस्तावेज़ और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) दुरुस्त होने के बावजूद उन्हें अब तक योजना की राशि नहीं मिली है।
पूर्व पार्षद मंडल ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार द्वारा जो सम्मान राशि भेजी गई, उसमें भी इन महिलाओं को कुछ नहीं मिला। जबकि पहले जब डीबीटी में गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था, तब कई लाभुकों ने अपने स्तर से सुधार करवाया था।
जिला को सौंपी गई सूची में पोटका, घाटशिला और जमशेदपुर क्षेत्रों की 64 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें तीन माह की एकमुश्त 7500 रुपये मिलने के बाद से अब तक कोई राशि नहीं मिली है। सूची में आधार नंबर सहित सभी विवरण दर्ज हैं।
पूर्व पार्षद मंडल ने डीडीसी से अनुरोध किया कि इन महिलाओं को जल्द से जल्द उनकी बकाया राशि दिलवाई जाए। डीडीसी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आवेदन को संबंधित विभाग को भेजते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मंडल के साथ समाजसेवी मुनीराम बास्के और मोहम्मद इलियास (साकची) भी मौजूद थे। सभी को उम्मीद है कि जल्द ही लाभुक महिलाओं को उनकी सम्मान राशि मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में राशन कार्ड घपला उजागर, पति-पत्नी अलग अलग कार्ड से ले रहे थे राशन