
जमशेदपुर: शहर के भीड़भाड़ वाले साकची बाजार में रविवार शाम चोरों ने दिनदहाड़े एक स्कूटी उड़ा ली। घटना अपन्ना लाइन की है, जहां स्थानीय दुकानदार अजय कुमार अपनी दुकान के सामने स्कूटी खड़ी कर काम में व्यस्त थे।
घटना सीसीटीवी में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में चोर आराम से स्कूटी को स्टार्ट करता और वहां से फरार होता नजर आ रहा है।
पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने तुरंत साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुजुकी एक्सिस मॉडल की स्कूटी (नंबर JH 05 CF 4266, ग्रे मेटालिक रंग) चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बाजार में लगातार भीड़ रहती है, ऐसे में चोरी जैसी घटनाएं चिंता का विषय हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की तैयारी, ग्राम स्तर पर बनेगा समाधान केंद्र