जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को डिमना चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में करीब 1 करोड़ 96 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 1 करोड़ 55 लाख से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और 41 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सभी योजनाएं विधायक निधि से संचालित होंगी।
उद्घाटन हुई योजनाएं
उद्घाटन किए गए 1.55 करोड़ से अधिक के कार्यों में मुख्य रूप से मानगो और आसपास के इलाकों में सड़क, नाली, पेवर्स ब्लॉक पथ, प्रवेश द्वार, डीप बोरिंग, कलवर्ट और सामुदायिक सुविधाओं का विकास शामिल है।
मानगो, शंकोसाई और बैस्टिन नगर में कई सड़कों और नालियों का निर्माण
विभिन्न बस्तियों में पेवर्स ब्लॉक और आरसीसी सड़क का निर्माण
छठ घाट और मंदिरों के पास प्रवेश द्वार निर्माण
उलीडीह थाना परिसर में शौचालय और नाली का सौंदर्यीकरण
कई जगहों पर डीप बोरिंग और पानी टंकी का निर्माण
शिलान्यास की गई योजनाएं
41 लाख से अधिक की योजनाओं के शिलान्यास में भी सड़क, नाली और पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं।
मानगो और गौड़ बस्ती में सड़क और चापाकल अधिष्ठापन
हिल व्यू कालोनी और श्याम नगर में नाली और डीप बोरिंग
सामुदायिक भवनों और मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य
कालिका नगर और श्यामनगर चौक पर कलवर्ट और स्लैब निर्माण
कार्यक्रम में सहायक अभियंता मयंक कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुबोध कुमार और महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025: बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी खाली नहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान