
जमशेदपुर: साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में मंगलवार 29 जुलाई को सावन माह के पावन अवसर पर सहस्त्रघट जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा. लगातार चौथे वर्ष होने जा रहे इस विशेष पूजन के लिए गंगाजल सुलतानगंज से मंगवाया गया है.
यह धार्मिक अनुष्ठान शिव मंदिर कमिटी के सदस्य लालचंद अग्रवाल और बबलू अग्रवाल द्वारा अपने दिवंगत पिता विनोद कुमार अग्रवाल की स्मृति में किया जा रहा है. दोनों ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि परंपरा और परिवारिक मूल्यों से भी जुड़ा है.
मंगलवार को सुबह 10 बजे शिव पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. दोपहर 12:30 बजे से सुलतानगंज से लाए गए टैंकर गंगाजल से भोलेनाथ का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया जाएगा. संध्या 5 बजे से भोले बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसके पश्चात भव्य महाआरती होगी.
पूरे दिन मंदिर परिसर ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘जय भोलेनाथ’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से भक्तिमय रहेगा. मंदिर कमिटी और अग्रवाल परिवार के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.
लालचंद अग्रवाल ने बताया कि सावन माह में कई श्रद्धालु किसी कारणवश बैद्यनाथ धाम नहीं जा पाते हैं. ऐसे भक्त साकची शिव मंदिर में आकर गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं.
मंगलवार को 1000 श्रद्धालुओं के बीच डब्बा और बोतल में निःशुल्क गंगाजल का वितरण किया जाएगा. यह व्यवस्था उन श्रद्धालुओं के लिए की गई है जो घर जाकर भी जलाभिषेक करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शास्त्रीनगर में जलजमाव पीड़ितों के लिए बना सहारा ‘सारथी’, बांटा राहत का भोजन