
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर सोमवार को कई स्कूलों में अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने और प्राथमिक बचाव उपायों की जानकारी दी गई।
किन-किन स्कूलों में हुई ड्रिल
खासमहल स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय और बागबेड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन दल के प्रशिक्षकों ने छात्रों को अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) का प्रयोग, सुरक्षित निकासी मार्ग का उपयोग और समय पर अलार्म या सूचना देने जैसी अहम बातें सिखाईं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की ड्रिल का मकसद बच्चों और शिक्षकों को आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अग्नि सुरक्षा के तरीकों की जानकारी मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा अभियान की समीक्षा