
जमशेदपुर: शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल, धर्मडीह का नौवां वार्षिकोत्सव आगामी 1 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल परिसर में तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं. विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रशासन ने इसे भव्य बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में जादूगोड़ा स्थित यूसिल बार्क के वैज्ञानिक डॉक्टर एन सेठी मौजूद रहेंगे. विशेष अतिथि के तौर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट रॉकी पी एस और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी को आमंत्रित किया गया है.
विद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय
वार्षिकोत्सव के दौरान, विद्यालय के टॉपर छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पिछले एक वर्ष में स्कूल की उपलब्धियाँ और प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. यह आयोजन न केवल छात्रों की मेहनत को सराहने का अवसर होगा, बल्कि विद्यालय के विकास की दिशा को भी उजागर करेगा.कार्यक्रम के समापन पर, विद्यालय के बच्चों द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इस प्रस्तुति में बच्चों की कला, संगीत और नृत्य के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे, जो आयोजन को और भी खास बना देंगे.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा मार्च में