Jamshedpur: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 12 अप्रैल को होगा अखंड हनुमान चालीसा का पाठ

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बताया कि 12 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन के प्रांगण में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर 100 बार से अधिक अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. हनुमान चालीसा पाठ सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और शाम 5 बजे के आसपास पूरा होगा. विधायक सरयू राय के अनुसार, हनुमान चालीसा का एक बार पाठ करने में 4 से 5 मिनट का समय लगता है. इस आधार पर 100 बार अखंड पाठ पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है.

महत्व और लाभ

सरयू राय ने बताया कि हनुमान चालीसा का सत बार पाठ का महत्व हनुमान चालीसा में उल्लेखित है: “जो सत बार पाठ कर कोई, छुटहि बंदि महा सुख होई.” यह स्पष्ट है कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ कल्याणकारी होता है.

पंडितों की टीम और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

उन्होंने बताया कि ग्यारह पंडितों का समूह निरंतर हनुमान चालीसा का अखंड पाठ करता रहेगा. इसके साथ ही, जो श्रद्धालु नियमपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, उनके लिए भी मंदिर प्रांगण में बैठने की व्यवस्था की गई है. ऐसे श्रद्धालुओं को कल शाम तक दूरभाष संख्या 8877537777 (व्हाट्सएप) एवं 18001212395 (टॉल-फ्री) पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति को अपनी इच्छा के संबंध में सूचित करना होगा.

उद्देश्य और प्रसाद वितरण

हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन के जीर्णोद्धार कार्य सिद्धि को गति प्रदान करना है. इसी संकल्प के साथ, श्री हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और पाठ पूरा होने के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा.

व्यवस्था समिति का गठन

सरयू राय ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में यू के शर्मा, टी एन मिश्रा, असीम पाठक, साकेत गौतम, आशुतोष राय, अशोक गोयल, विनोद पांडे, विकास कुमार और समरेश सिंह शामिल हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Gamharia: कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ अखंड हरिकीर्तन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *