
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी होली के अवसर पर एक भव्य ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है. यह समारोह आगामी रविवार, 16 मार्च को संध्या 7.30 बजे से नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर में आयोजित होगा. यह जानकारी चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
समारोह का उद्देश्य और स्थान चयन
सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर हर साल अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन करता रहा है. पिछले कुछ वर्षों में सदस्यों की बढ़ती संख्या और उनकी सहभागिता को देखते हुए, इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर भवन के बजाय किसी बड़े स्थान पर किया जा रहा है. इससे सदस्यों और उनके परिवारों को अधिक सुविधाजनक और आनंददायक वातावरण में कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा. इस बार समारोह का आयोजन नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में किया गया है, जहां काफी संख्या में चैम्बर सदस्य और उनके परिवारजन उपस्थित होंगे.
समारोह की भव्यता और कार्यक्रम की विशेषताएँ
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि इस वर्ष का होली मिलन समारोह खास और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें संगीत, नृत्य और विभिन्न प्रदर्शन शामिल होंगे. इसके साथ ही, सदस्य और उनके परिवारजन स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लेंगे.समारोह की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए चैम्बर के पदाधिकारीगण पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया और अन्य सदस्य समारोह की तैयारी में व्यस्त हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: करीम सिटी कॉलेज में पोस्टह्यूमनिज्म और डायस्टोपियन फिक्शन पर संवादात्मक सत्र आयोजित