
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स कैंटीन गेट के पास गुरुवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक वाहन के अंदर ही फंसा रह गया, हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
स्थानीय मदद से बची जान
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को ट्रक से बाहर निकाला और तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के अनुसार चालक को केवल मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है.
रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक आदित्यपुर से ऑटोमोबाइल पार्ट्स लेकर कंपनी परिसर में प्रवेश कर रहा था. गोलचक्कर के समीप मोड़ने के दौरान ट्रक की गति अधिक होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर ही पलट गया.
सड़क पर बिखरा माल, यातायात बाधित
हादसे के बाद ट्रक में लदा सामान सड़क पर बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ. ट्रक को सड़क से हटाने का कार्य फिलहाल जारी है, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर सत्ता पक्ष की खामियों को उजागर करने का आग्रह किया