
जमशेदपुर: सावन के अंतिम सोमवार को श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, इस्ट प्लांट बस्ती में भोले बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। संध्या के समय मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। मंदिर के पुजारी ने पारंपरिक रीति से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया और आरती उतारी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धालुओं के लिए भोग वितरण की व्यवस्था मंदिर कमिटी और स्थानीय लोगों के सहयोग से की गई थी। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। हर कोई बाबा को जल अर्पण कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहा था।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने कहा, “सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, और प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष दिन होता है। सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण आज श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी।”
शाम को मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय गायकों और भक्तों ने मिलकर माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
कार्यक्रम की सफलता में छोटू पाल, राजीव कुमार झा, उमाशंकर बेरा, हरिशचंद्र प्रसाद, अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, रंजीत, सुजीत, अजीत समेत समिति के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अंतिम सोमवारी पर बाबा बुद्धेश्वर मंदिर में उमड़ी भीड़, हजारों ने पाया प्रसाद