
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में सलाना बोनस पर वार्ता अंतिम दौर में है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शनिवार को दोपहर बाद से बोनस पर से सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा। हालांकि प्लांट के भीतर तरह – तरह की चर्चाएं जारी है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारी बोनस के बाद स्वागत की तैयारियों में जुट गये हैं।
इसे भी पढ़ें : Gua : तितलीघाट में करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से छह बकरियों की मौत