जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स साउथ गेट के पास शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात हमलावरों ने विद्यापति नगर निवासी अमन पर चापड़ से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे और गंभीर रूप से घायल अमन सड़क पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने अमन को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अमन को गहरे जख्म आए हैं और वह ICU में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में यह हमला सुनियोजित बताया जा रहा है, हालांकि वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आपसी रंजिश की भी जांच कर रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ते अपराध से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और छापेमारी जारी है। तकनीकी साक्ष्यों और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। वहीं अस्पताल में अमन की नाजुक हालत को लेकर परिजन लगातार चिंतित हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: जमीन विवाद में खूनी झड़प, 26 वर्षीय युवक की हत्या – फैला आक्रोश