
जमशेदपुर: अखिल भारतीय गौ रक्षा मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि आतंकवाद आज की दुनिया के लिए सबसे घातक चुनौती बन चुका है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते वैश्विक स्तर पर इससे नहीं निपटा गया, तो पूरी मानव सभ्यता विनाश के कगार पर पहुंच जाएगी.
पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर की जा रही कूटनीतिक कोशिशों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों से आतंकवाद के खात्मे की बात कर रहे हैं और दुनिया के देशों को इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान दे रहे हैं.
पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में रूस-यूक्रेन, ईरान-इजराइल और भारत-पाकिस्तान जैसे देशों के बीच जारी संघर्ष ने दुनिया को परमाणु युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर युद्ध” का उदाहरण देते हुए इसे आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कदम बताया.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि विश्व समुदाय एक साझा शांति संगठन का निर्माण करे, जो आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट प्रयास कर सके. सामूहिक और समन्वित पहल से ही इस वैश्विक चुनौती का अंत संभव है.
जय प्रकाश पांडेय ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे गौ सेवा और आतंकवाद के सफाए के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि यही मार्ग प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत की ओर हमें ले जा सकता है. उन्होंने कहा “हम सबको मिलकर मानवता की रक्षा के लिए आतंकवाद के विरुद्ध कार्य प्रारंभ करना चाहिए. तभी राष्ट्र का नव निर्माण और विश्व शांति का सपना साकार हो सकेगा”.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह थाना प्रभारी का बुके देकर भाजयुमो नेता ने किया अभिनंदन