जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर मुंशी मोहल्ला में 6 अक्टूबर को तीन बच्चों के अपहरण की घटना सामने आई थी। बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार ने 7 अक्टूबर को परसुडीह थाना में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
सूचना के अनुसार, बच्चों को जुगसलाई के घोड़ा चौक स्थित पार्क के पीछे एक गुप्त जगह पर बांधकर रखा गया था। बच्चों की आंख खुलने पर उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। अपहरण में सात साल का छोटा बच्चा भी शामिल था, जिसने अपनी बहन-भाई की रस्सी खोली और सुरक्षित बाहर आया।
![]()
13 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे, मुंशी मोहल्ला बस्ती में वही काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी। बच्चों में भय फैल गया और परिवार ने इसकी सूचना समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव को दी। समाजसेवी ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन चालक भागने में कामयाब हो गया।
घटना के विवरण के अनुसार, 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति बच्चों से सीपी स्कूल का रास्ता पूछने आया। बच्चे घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। कुछ दूरी पर पहुंचते ही पहले से सवार चार लोग आए, बच्चों का मुंह बांधा और उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। अपहरण के दौरान स्प्रे का उपयोग कर उन्हें बेहोश किया गया।
परिवार ने मामला फिर से परसुडीह थाना को सौंपा। थाना प्रभारी जांच में जुट चुके हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध व्यक्तियों और गाड़ी की पहचान पर ध्यान दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :