- सीसीटीवी फुटेज में सामने आई अनुशासनहीनता, विभाग ने की कार्रवाई
जमशेदपुर : मानगो डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में ड्यूटी के दौरान तीन होमगार्ड जवानों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। मारपीट में शामिल अविनाश कुमार, राजू झा और विनय चौबे को तत्काल निलंबित कर ड्यूटी से हटा दिया गया है। यह घटना 17 अक्टूबर की देर रात की है, जब अस्पताल परिसर में तैनात जवानों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे तक चलने लगे। घटना के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार, कुछ जवान शराब के नशे में थे, जिससे विवाद और बढ़ गया।
इसे भी पढ़ें : Breaking : जुगसलाई में पीवीसी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
सीसीटीवी फुटेज में गायब मिले दो जवान, जांच के बाद हुई कार्रवाई
सीसीटीवी जांच में सामने आया कि राजू झा और विनय चौबे ड्यूटी के दौरान कुछ समय के लिए पोस्ट से गायब थे। लौटने पर सीनियर-जूनियर विवाद और गाली-गलौज बढ़ती चली गई, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद अन्य जवानों और चिकित्सकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई भी नहीं माना। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना एडीएम को दी और सख्त कार्रवाई की मांग की। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने तीनों जवानों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होमगार्ड बल के ही हाथों में है।