
जमशेदपुर:स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा दो दिवसीय विद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में शहर के 27 विद्यालयों के कुल 216 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता और क्रिटिकल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील केडिया ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. शायन्तनी बनर्जी, जया मुखर्जी और रुबीता बनर्जी शामिल रहीं। प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतिभागी विद्यालयों के नृत्य शिक्षकों को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई शिक्षाविद, समाजसेवी और आयोजक सदस्य शामिल रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की 28 बेटियां करेंगी ISRO का दौरा, करीब से जानेंगी अंतरिक्ष विज्ञान के राज