जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी के बर्मामाइंस पार्किंग में पार्किंग शुल्क और मेडिकल शुल्क वसूली के विरोध में मंगलवार को ड्राइवरों ने पार्किंग गेट जाम कर दिया। जाम के कारण ट्रकों और अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
यूनियन बोली—ड्राइवरों से कैश में अवैध वसूली
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि ड्राइवरों से मेडिकल के नाम पर 250 रुपये कैश में लिए जाते हैं, जबकि इसका कोई सरकारी नियम नहीं है।
“टेस्ट के नाम पर जरूरत से ज्यादा खून लिया जाता है”
जयकिशोर सिंह ने आरोप लगाया कि मेडिकल टेस्ट के नाम पर ड्राइवरों के शरीर से जरूरत से अधिक खून निकाला जाता है, जिससे वे परेशान होंगे। उनका कहना है कि ये प्रक्रियाएं समझ से परे हैं और ड्राइवरों में डर और नाराजगी दोनों पैदा करती हैं।
सात–आठ हजार ड्राइवर प्रभावित
यूनियन के अनुसार, बर्मामाइंस पार्किंग से जुड़े करीब सात से आठ हजार ड्राइवर टाटा कंपनी का माल ढुलाई करते हैं। सभी से यह राशि कैश में ली जा रही है, जिसे ड्राइवर “अनुचित और अवैध” बता रहे हैं।
“इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा”
यूनियन ने चेतावनी दी कि जब तक ड्राइवरों को राहत नहीं मिलती और अवैध वसूली पर रोक नहीं लगती, उनका यह विरोध प्रदर्शन और गेट जाम जारी रहेगा। यूनियन का दावा है कि वे इस मुद्दे को लेकर सभी संबंधित सरकारी विभागों से भी लगातार शिकायत कर रहे हैं।